सामना संवाददाता / डोंबिवली
डोंबिवली-पश्चिम के जुनी डोंबिवली इलाके में एस्क्यूज मी शब्द को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि महिला और उसके परिवार पर मारपीट का मामला सामने आया है।
घटना गणेश श्रद्धा बिल्डिंग की है, जहां रहने वाली पूनम गुप्ता ने रास्ते में खड़े कुछ लोगों से एस्क्यूज मी कहकर इंग्लिश में बात की। इस पर वहां मौजूद कुछ युवकों ने आपत्ति जताई और कहा कि मराठी में बोलो। इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने पूनम गुप्ता, उनके पति और दो सहेलियों के साथ जमकर मारपीट की।
इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए विष्णूनगर पुलिस स्टेशन में दोनों महिलाओं की अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई हैं। अनिल पवार, बाबासाहेब ढबाले और रितेश ढबाले के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वायरल वीडियो की भी पड़ताल कर रही है।