अमिताभ श्रीवास्तव
खेलों में इन दिनों थप्पड़ कांड देखने को मिल रहा है। यह दर्शकों द्वारा खिलाड़ियों पर हमले जैसा है। मगर ये सब आखिर क्यों हो रहा है? ऐसी क्या वजह है कि दर्शक दीर्घा खिलाड़ियों से नाराज हो उठता है? अभी पाकिस्तानी खिलाड़ी खुशदिल शाह दर्शकों से भिड़ गए थे। यह खबर खूब चर्चा में है। बताया गया कि उन्हें दर्शकों ने थप्पड़, धक्के मारकर वापस बाहर किया। जो भी हो पर इधर फुटबॉल स्टार जैक ग्रीलिश को ओल्ड ट्रैफर्ड में मैनचेस्टर यूनाइटेड के एक प्रशंसक ने थप्पड़ मारा।
२९ वर्षीय मैनचेस्टर सिटी स्टार पर मैनचेस्टर डर्बी के बाद मैदान से बाहर जाते समय हमला किया गया। ग्रीलिश पर २०१९ में भी ऐसा ही कुछ हुआ था, जब बर्मिंघम सिटी के एक प्रशंसक ने मैदान पर धावा बोल दिया और पीछे से उन पर हमला कर दिया था। पिछले दिनों हमले के बाद २० वर्षीय एक व्यक्ति पर हमला करने का आरोप लगाया गया है। जुलाई में वह मैनचेस्टर मैजिस्ट्रेट्स कोर्ट में पेश होंगे। मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर यूनाइटेड दोनों ने अभी तक इस घटना पर सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, माना जा रहा है कि पुलिस ने हमले की रिपोर्ट आने के बाद तुरंत जांच शुरू कर दी है। कथित थप्पड़ की घटना तब हुई जब यूनाइटेड की भीड़ के एक वर्ग ने नीरस ड्रॉ के दौरान नारे लगाए, ‘फिल फोडेन, तुम्हारी मां गधे जैसी है।’ सिटी मैनेजर पेप गार्डियोला ने इस घटिया गाने के लिए प्रशंसकों की आलोचना की।
नहीं पहचान पाए लोग!
जिसे देखने और छूने के लिए दीवाने उमड़ पड़ते हैं, जिसकी आवाज लोगों को मदहोश बना देती है और जिसके पूरी दुनिया में करोड़ों प्रेमी और प्रशंसक हैं, वो एक बाजार में घूमती रही और सामान खरीदती रही, मगर कोई उसे पहचान तक नहीं पाया। जी हां, एक बड़ी पॉप सुपरस्टार उस समय पूरी तरह से अनदेखी हो गई जब वह एलए में किराने का सामान खरीदने गई थी। वहां खड़े लोगों और आने जानेवालों को पता ही नहीं चला कि ३७ वर्षीय यह हिटमेकर कौन है? यह सुपरस्टार गायिका तथा फैशन एवं सौंदर्य जगत की दिग्गज रिहाना थी। लोकप्रिय स्टार जो आज एक अरबपति है, को अन्य खरीदारों के साथ मिलते-जुलते देखा गया। मगर कोई पहचान न पाया। रेहाना किराने का सामान लेते समय अपनी सुपरस्टार वाली छवि से बिल्कुल अलग दिख रही थीं। रिहाना ने ग्रे रंग का ट्रैक सूट और सोने के आभूषण पहन रखे थे। बारबाडोस में जन्मी इस गायिका ने अपने लंबे बालों को कंधों पर खुला रखा था तथा अपने चेहरे पर बड़ा सा धूप का चश्मा लगा रखा था। उसके पास खड़े दुकानदारों को पता ही नहीं था कि वह कौन है? है न दिलचस्प बात।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)