मुख्यपृष्ठनए समाचारवाराणसी में युवक ने सरेराह पेड़ से फांसी लगाकर दी जान

वाराणसी में युवक ने सरेराह पेड़ से फांसी लगाकर दी जान

उमेश गुप्ता /वाराणसी
सिगरा थाना क्षेत्र के रथयात्रा कैन्ट मुख्य मार्ग पर शाहिद उद्यान के बगल में नीम के पेड़ में फंदा लगाकर एक युवक ने जान दे दी। दिनदहाड़े युवक का शव पेड से लटकता देखकर हड़कंप मच गया। आसपास जुटे लोगों ने आनन फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी। नगर निगम का वाहन से पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और फिर कब्जे में लेकर शिनाख्त की।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक महाराष्ट्र निवासी मुरेश्वर उम्र लगभग 45 वर्ष, अपने पुत्र के साथ क्षेत्र में इधर-उधर कुछ दिनों से घूमता हुआ नजर आ रहा था महाकुंभ में भटककर काशी आया था और तब से मेहनत मजदूरी कर रहा था। घर नहीं जा पाने के चलते वह अवसाद में था, परिवार से भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। बनारस आने के बाद वह लगातार इधर उधर भटक रहा था। आत्महत्या से कुछ देर पहले उसे पेड़ के नीचे बैठा देखा गया था बाद में शव फांसी पर लटकता मिला। पुलिस महाराष्ट्र में उसके परिजनों से संपर्क कर घटना की सूचना दे दी है पुलिस के अनुसार परिजन आ रहे हैं। शव का पंचनामा भरकर शव को मर्चरी में रखा है।

अन्य समाचार