मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिकार्ला में श्री महालक्ष्मी माता शक्तिपीठ का लोकार्पण 12 अप्रैल को

कार्ला में श्री महालक्ष्मी माता शक्तिपीठ का लोकार्पण 12 अप्रैल को

रवींद्र मिश्रा / मुंबई

 हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर, लोनावाला की खूबसूरत प्राकृतिक वादियों में स्थित कार्ला में श्री महालक्ष्मी माता शक्तिपीठ का भव्य लोकार्पण समारोह 12 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष अतिथियों की उपस्थिति में मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा, जो स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के लिए एक ऐतिहासिक और धार्मिक घटना साबित होगा।

सूत्रों के अनुसार, इस मंदिर का निर्माण अग्रवाल ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा लोनावाला के महाराजा अग्रसेन पैलेस में कराया गया है। यह मंदिर श्री महालक्ष्मी माता शक्तिपीठ के रूप में स्थापित किया गया है, जिसे राजेन्द्र सागरमल घुवालेवाला ने 15 करोड़ रुपये की लागत से बनवाया। पिछले साल जुलाई में इस मंदिर की उद्घाटन प्रतिष्ठा ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य, श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के हाथों हुई थी, जबकि मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा द्वारकाशारदापीठ के शंकराचार्य, श्री सदानंद जी ने की थी।

श्री महालक्ष्मी माता के इस शक्तिपीठ में कई देवी-देवताओं के छोटे-बड़े मंदिरों का निर्माण किया गया है। इनमें श्री गणेश मंदिर, श्री गौरीशंकर शिव-परिवार मंदिर, आदि शक्ति माता महालक्ष्मी मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, श्री खाटू श्याम बाबा मंदिर, श्री सालासर बालाजी हनुमान मंदिर और महाराज श्री अग्रसेन का मंदिर प्रमुख हैं। मंदिर का निर्माण मार्बल से किया गया है, और इसकी भव्यता और सुंदरता श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है।

हनुमान जयंती के पावन अवसर पर होने वाला यह लोकार्पण समारोह क्षेत्रवासियों और भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। मंदिर का निर्माण न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह लोनावाला और आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। इस शक्तिपीठ का उद्घाटन आने वाले समय में लोगों के लिए एक दिव्य और आस्थापूर्ण स्थल बनकर उभरेगा।

अन्य समाचार