सामना संवाददाता / मुंबई
जायसवाल यूथ फेडरेशन एवं सरस्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में जायसवाल फाउंडेशन की महिला विंग ने मैच जीत कर ट्रॉफी अपने नाम किया। यह मैच पिछले महीने मालाड में खेला गया था, जिसमें जायसवाल फाउंडेशन की महिला टीम विनर हुईं थी। जिसके उपलक्ष में सोमवार को विनिंग टीम का हौसला अफजाई करने के लिए फाउंडेशन की ओर से उन्हें सम्मान पत्र, पुष्पगुच्छ एवं नकद राशि प्रदान की गई।
इस मौके पर जायसवाल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष ओमकार जायसवाल, अध्यक्ष विनोद कलवार, सचिव संतोष गुप्ता, कोषाध्यक्ष रोहित जायसवाल, ट्रस्टी एवं पत्रकार राजेश जायसवाल, ट्रस्टी शुभलाल जायसवाल, राजेश प्रसाद जायसवाल, मदन जायसवाल, राकेश जायसवाल, काशीनाथ जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, अमित गुप्ता, महिला अध्यक्ष प्रिती जायसवाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।