मुख्यपृष्ठनए समाचारवाराणसी में एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य वृद्धि का सपाइयों ने किया...

वाराणसी में एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य वृद्धि का सपाइयों ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

 

उमेश गुप्ता / वाराणसी

गैस सिलेंडर के मूल्य वृद्धि के विरोध मे सपाइयों ने अनोखा विरोध दर्ज कराया है सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” के नेतृत्व मे गैस सिलेंडर के टंकी को बकायदा फूलों से सजावट कर सिलेंडर के सामने महंगाई डायन खात है के तैल चित्र के आगे भोग स्वरूप साउथ इंडियन व्यंजन मसाल डोसा, इटली सांबर वडा का भोग लगाकर महिलाों ने अगरबत्ती से पूजन कर गैस सिलेंडर के मूल्य वृद्धि का अनोखा विरोध जताया। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा ” ने कहा कि कमल की फूल वाली केन्द्र सरकार का मंहगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है, लगातार गैस सिलेंडर का मूल्य बढ़ाकर गरीब मध्यम वर्गीय लोगो के साथ कुठाराघात किया जा रहा है। जिससे मंहगाई की मार आमजन के साथ गृहिणी भी होगी। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप षड्यंत्र सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” , शुभम सेठ “गोलू”, जीशान अंसारी, विकास श्रीवास्तव, मोनू गुप्ता, वैभव शर्मा, मनोज विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

इसके पूर्व सपा के पूर्व पार्षद रविकान्त विश्वकर्मा ने भी अपने समर्थकों के साथ गैस सिलेंडर के मूल्य वृद्धि के खिलाफ अपने बांह में काली पट्टी बांधकर अपने समर्थकों के साथ सुबह – सुबह नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में कूड़ा फेंकने के साथ – साथ सिलेंडर फ़ेक कर अपना विरोध दर्ज कराया । और अब कम से कम गैस इस्तेमाल करने का वचन भी लिया ।

अन्य समाचार