मुख्यपृष्ठग्लैमरश्रद्धा से डरे डायरेक्टर

श्रद्धा से डरे डायरेक्टर

राहुल मोदी संग अपने अफेयर को लेकर चर्चा में बनी रहनेवाली ‘स्त्री-२’ फेम अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के हंसी की तुलना बीते दिनों फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने ‘चुड़ैल’ से क्या कर दी, श्रद्धा के पैंâस के निशाने पर वो आ गए और पैंâस ने उनकी क्लास लगाते हुए उन्हें जमकर सुनाया था। सोशल मीडिया पर श्रद्धा की हंसी को ‘चुड़ैल’ की हंसी बतानेवाले अमर कौशिक और श्रद्धा कपूर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें श्रद्धा अपने डायरेक्टर अमर कौशिक की खिंचाई करती नजर आ रही हैं। वीडियो में श्रद्धा कपूर और अमर कौशिक ‘मैंडोक फिल्मस’ के एक इवेंट में साथ-साथ पहुंचे, जहां एक साथ फोटो खिंचवाने के दौरान श्रद्धा ने पैपराजी से मजाकिया अंदाज में हंसते हुए कहा, ‘ये बहुत जोक कर रहे हैं ना आजकल। थोड़ा डराते हैं इनको।’ श्रद्धा की बात सुनते ही, अमर कौशिक ने झट से अपने कान को पकड़ते हुए कहा, ‘मुझे डर लग रहा है। सबसे ज्‍यादा आपके पैंâस से मुझे डर लग रहा है।’

अन्य समाचार