फिरोज खान / मुंबई
हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अब इस फिल्म से जुड़े एक कलाकार को ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार किया गया है। वसई क्राइम ब्रांच ने ११ करोड़ रुपए के कोकीन के साथ इस ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासा किया है, उससे क्राइम ब्रांच पुलिस भी दंग रह गई।
आरोपी ने बताया कि हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में उसने काम किया है। पुलिस को शक है कि पकड़ा गया आरोपी फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स सप्लाई करता था और इस एंगल से पुलिस जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, वसई क्राइम ब्रांच यूनिट-२ को सूचना मिली थी कि वसई (पूर्व) एवरशाइन सिटी में ड्रग्स स्मगलिंग का कारोबार चलता है। क्राइम ब्रांच अधिकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना मिलने पर उनकी टीम ने कई दिनों तक उक्त स्थान पर निगरानी रखी। वहां की हर गतिविधि पर नजर रखने के बाद पता चला कि सूचना पक्की है।
बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाई करता था एक्टर!
पुलिस ने दबोचा
आरोपी ने अपने स्टेटमेंट में इतना बताया कि वह दक्षिण मुंबई में ड्रग्स की सप्लाई करता था।
पुलिस ने बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाई करनेवाले एक एक्टर को पकड़ा है। इस एक्टर ने हालिया रिलीज फिल्म ‘सिकंदर’ में काम किया है। यह तस्कर एक्टर वसई के एवरशाइन सिटी में रहता था। ड्रग्स तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसकी निगरानी शुरू कर दी।
पुलिस ने टीम को फौरन एवरशाइन सिटी स्थित महेश अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर छापेमारी की। पुलिस ने कार्रवाई में विक्टर ओडिचिन्मा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी ने चौथी मंजिल पर एक फ्लैट में ड्रग्स छिपा रखा था। फ्लैट से २२.८६५ किलोग्राम एमडी और ४८ ग्राम कोकीन जप्त किया गया। पुलिस के मुताबिक, जप्त किए गए नशीले पदार्थों की कीमत तकरीबन ११ करोड़ रुपए है।
फिल्मों में किया साइड रोल
क्राइम ब्रांच पुलिस निरीक्षक अहीरा राव ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि उसने कई फिल्मों में साइड रोल किया है। साथ ही यह भी बताया कि हाल ही में रिलीज सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में भी उसने काम किया है। फिलहाल, पुलिस यह पता करने में जुटी है कि आरोपी के संपर्क में और कौन लोग थे? वह किसे और कहां-कहां ड्रग्स सप्लाई करता था?