मुख्यपृष्ठनए समाचारआदित्य ठाकरे ने मनपा आयुक्त से की मुलाकात ...मेडिकल कॉलेजों में रिक्त...

आदित्य ठाकरे ने मनपा आयुक्त से की मुलाकात …मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पदों पर हो भर्ती

सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख एवं विधायक आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई मनपा आयुक्त भूषण गगराणी से मुलाकात की। इस दौरान मनपा के मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत सहायक प्राध्यापकों से जुड़ी समस्याओं पर सकारात्मक चर्चा हुई। इस बैठक में आदित्य ठाकरे ने मेडिकल कॉलेजों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी आयुक्त को सौंपा और उन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान निकालने की मांग की। उन्होंने इस मुलाकात की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी।
आदित्य ठाकरे ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुंबई मनपा आयुक्त भूषण गगराणी से मुलाकात कर मनपा के मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों की समस्याओं पर सकारात्मक चर्चा की। आदित्य ठाकरे ने मनपा अस्पतालों में खाली पड़े २४३ सहायक प्राध्यापक पदों को जल्द से जल्द भरने, ठेका पर नियुक्त सहायक प्राध्यापकों को स्थायी नौकरी में शामिल करने और वेतन वृद्धि तथा महिला डॉक्टरों को मातृत्व अवकाश देने की मांग की। साथ ही इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान निकालने का अनुरोध एक पत्र के माध्यम से किया।

अन्य समाचार