मुख्यपृष्ठनए समाचार५वीं व छठी लाइन का नहीं निकला मुहूर्त! ...परेल से कल्याण ७वीं-८वीं...

५वीं व छठी लाइन का नहीं निकला मुहूर्त! …परेल से कल्याण ७वीं-८वीं लाइन का किया जा रहा सर्वे

सामना संवाददाता / मुंबई
कुर्ला-सीएसएमटी के बीच ५वीं व छठी लाइन बिछाने की परियोजना की घोषणा वर्ष २०१८ में हुई थी, लेकिन ७ वर्ष बीत जाने के बाद भी इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया। लेकिन परेल से कल्याण ७वीं-८वीं लाइनों का सर्वे शुरू कर दिया गया है। यह सर्वेक्षण उपनगरीय रेलवे के विस्तार और परेल के मेगा टर्मिनस प्रोजेक्ट का हिस्सा है, ऐसी जानकारी मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने दी है।
जानकारी के मुताबिक, मध्य रेलवे के निर्माण विभाग ने परेल और कल्याण स्टेशनों के बीच ४५ किलोमीटर के कॉरिडोर के लिए क्षेत्रीय सर्वेक्षण शुरू किया है। यह सर्वेक्षण अक्टूबर तक पूरा होने की संभावना है। नई ७वीं और ८वीं लाइनों का काम दीर्घकालीन योजना का हिस्सा है। कल्याण और परेल मेगा टर्मिनस के बीच लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से स्वतंत्र मार्ग उपलब्ध कराए जाएंगे। एक अधिकारी ने बताया कि लोकल ट्रेनों के आवागमन में बिना बाधा पहुंचाए लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए चार स्वतंत्र मार्ग उपलब्ध होंगे, ऐसा मध्य रेलवे के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है। कल्याण के आगे तीसरी और चौथी लाइनों का विस्तार कार्य पहले से ही शुरू हो चुका है। घाट क्षेत्र में भी अतिरिक्त लाइनें डाली जा रही हैं।

पांचवीं-छठी लाइनों का काम पूरा करने की चुनौती
फिलहाल मध्य रेलवे के सामने कुर्ला और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशनों के बीच पांचवीं और छठी लाइनों का कार्य पूरा करने की चुनौती है। यह ३४ किलोमीटर का खंड दो भागों में विभाजित है। इसमें पहला हिस्सा १०.१ किलोमीटर का कुर्ला से परेल तक का है, जबकि दूसरा हिस्सा परेल से सीएसएमटी तक का है। उपलब्ध भूमि के अनुसार कुर्ला से परेल के बीच पांचवीं और छठी लाइनों का कार्य किया जाएगा।

अन्य समाचार