– प्रेमिका के परिवार वालों ने तड़पा-तड़पाकर मार डाला
यूपी के फतेहपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि प्रेमिका के परिवार वालों ने एक शादीशुदा प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी पैâल गई। हत्या से पहले आरोपियों ने मृतक के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने प्लास से उसके हाथ-पैर के नाखून उखाड़ दिए और गर्म चिमटे से दागकर नाक-कान में पेचकस डाल दिया। गंभीर हालत में प्रेमी की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और एएसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में ८ लोगों पर केस दर्ज किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह खौफनाक वारदात गाजीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की है।
जानकारी के अनुसार, गाजीपुर थाना क्षेत्र के समियाना गांव का रहने वाला २७ वर्षीय बीनू रैदास पीओपी का कारीगर था। बीनू एक पैर से दिव्यांग था। पड़ोस के ही गांव पहाड़पुर में ६ साल पहले उसकी शादी हुई थी। बीनू की दो बेटियां हैं। बताया जा रहा है कि ससुराल आते-जाते बीनू का एक युवती से एकतरफा प्रेम हो गया था, जिसकी भनक प्रेमिका के परिवार वालों को लग गई थी।
रविवार की सुबह बीनू अयाह गांव में पीओपी का काम करने गया था। इस दौरान प्रेमिका ने फोन कर बीनू को अपने घर बुलाया। काम खत्म करने के बाद बीनू सोमवार की रात को युवती के घर पहुंचा। आरोप है कि वहां पहले से घात लगाए बैठे युवती के परिवार वालों ने बीनू को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। बीनू के साथ आरोपियों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने प्लास से उसके नाखून उखाड़े, गर्म चिमटे से जगह-जगह दागा और कान-नाक में पेचकस डाल दिया। मरणासन्न हालत में आरोपियों ने प्रेमी को घर के बाहर फेंक दिया, जहां उसने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद घायल को सीएचसी गाजीपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बीनू को मृत घोषित कर दिया।