मुख्यपृष्ठनए समाचारराजस्थान रोडवेज में झुंझुनू जिले का परचम

राजस्थान रोडवेज में झुंझुनू जिले का परचम

सामना संवाददाता / झुंझुनू 

राजस्थान रोडवेज के सभी डिपो में शेखावाटी क्षेत्र के तीन डिपो ने आय के मामले में बाजी मारी है। मार्च की रिपोर्ट के अनुसार सीकर डिपो ने आय और यात्रीभार के मामले में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं झुंझुनू जिले के दो रोडवेज डिपो झुंझुनू डिपो ने दूसरा और खेतड़ी डिपो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इन तीनों डिपो ने राजस्थान रोडवेज की आय में उल्लेखनीय योगदान दिया है। राजस्थान रोडवेज के कुल 52 डिपो में से केवल छह डिपो ऐसे हैं जिन्होंने मार्च में निर्धारित लक्ष्य से अधिक रेवेन्यू हासिल किया। इनमें सबसे आगे सीकर डिपो रहा, जिसने 726.81 लाख रुपए की आय अर्जित की। इसके बाद झुंझुनू डिपो ने 473.39 लाख रुपए की कमाई कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। खेतड़ी डिपो ने 230.51 लाख रुपए की आय अर्जित कर तीसरे स्थान पर जगह बनाई।
झुंझुनू डिपो के आगार प्रबंधक गणेशकुमार शर्मा ने बताया कि मार्च माह में झुंझुनू डिपो आय और यात्रीभार के मामले में दूसरे नंबर पर रहा है। यह कर्मचारियों और अधिकारियों की मेहनत व टीमवर्क का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले महीने पहले स्थान पर आना है और इसके लिए प्रयास जारी हैं। शेखावाटी क्षेत्र के प्रमुख डिपो जैसे सीकर, झुंझुनू और खेतड़ी से चलने वाली अधिकांश बसें पूरी भरी हुई जा रही हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या और डिपो की कार्यशैली से इन क्षेत्रों की आय में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है।

अन्य समाचार