योगेश कुमार सोनी (दिल्ली): दिल्ली-एनसीआर में आज शाम करीब 6 बजे मौसम ने अचानक रुख बदला, पहले तो धूल भरी आंधी चलना शुरू हो गई और कुछ देर तक आंधी चलने के बाद बादलों ने गरजना शुरू कर दिया और बारिश शुरू हो गई। पिछले कुछ दिनों से काफी गर्मी हो रही है और इस बारिश के चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि इस आंधी से लोगाें को नुकसान भी हुआ है। कुछ दुकानदारों का सामान भी उड़ गया और क्षतिग्रस्त हो गया। कई ठेले वालों का खाने का सामान धूल की वजह से खराब हो गया। इसके अलावा लोगों की छत पर रखा सामान भी आंधी की चपेट में आ गया और नुकसान हुआ।