मुख्यपृष्ठस्तंभआउट ऑफ पवेलियन : इंस्टा सुंदरी का काला खेल

आउट ऑफ पवेलियन : इंस्टा सुंदरी का काला खेल

अमिताभ श्रीवास्तव

इंस्टा पर सब कुछ सच होता है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह काले खेल को अंजाम देनेवाला एक उजला मंच भी हो सकता है, जिसके भ्रम में फंसकर जिंदगी दांव पर लग सकती है। इसलिए सावधान, इंस्टा सुंदरी के इस काले खेल से उजागर होता है सोशल मीडिया का सच। जी हां, वह एक शानदार ब्राजीलियाई मॉडल थी, जिसने इंस्टाग्राम पर अपनी गरीबी से अमीरी तक की कहानी सुनाकर करीब दस लाख से अधिक लोगों को प्रेरित किया था। इस दौरान वह हॉलीवुड के अमीरजादों के साथ घुल-मिल गई, लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ पार्टी की और एक विलासितापूर्ण जीवन जी रही थी। वेलनेस इन्फ्लुएंसर और आध्यात्मिक जीवन की गुरु बनकर उभरी सुंदरी कैट टोरेस अपने अनुयायियों को बता रही थी कि कैसे वे भी वह सब कुछ पा सकते हैं, जिसका वो सपना देखते हैं। लेकिन लाइक और फॉलो करने के उस क्षण भर के निर्णय ने उन लोगों के लिए अकल्पनीय परिणाम पैदा कर दिए, जिन्होंने उसके सत्रों के लिए साइन अप किया था। क्योंकि पूरी तरह से तैयार की गई पोस्ट के पीछे जादू-टोना, यौन शोषण, बदमाशी और मानव तस्करी की कहानी थी, जिसके कारण महिलाएं लापता हो गईं और उनके परिवारों और एफबीआई द्वारा उन्हें खोजने के लिए एक जांच शुरू हुई। दरअसल, वो मानव तस्करी में लिप्त थी। कितनी ही लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उसने उनकी जिंदगी बर्बाद कर डाली थी। गंभीर बात तो यह है कि मानव तस्करी के आरोप में आठ साल की जेल की सजा के बावजूद वैâट टोरेस बेशर्मी से अपनी बेगुनाही का दावा करती है।
महंगे फुटबॉलर की अवैध ड्राइविंग
अब यह कोई जरूरी नहीं कि किसी देश के सबसे महंगे व स्टार खिलाड़ी को हर काम करने की आजादी मिल जाए। कानून, कानून होता है फिर भले ही वो सुपरस्टार ही क्यों न हो। अब देखिए न, पुलिस ने ब्रिटेन के सबसे महंगे फुटबॉलर मोइसेस वैâसेडो को जब रोका तो पाया कि वो बिना वैध लाइसेंस के अपनी १६० हजार पाउंड की सुपरकार चला रहा था। ११५ मिलियन पाउंड के चेल्सी मिडफील्डर को सरे के कोबहम में क्लब के प्रशिक्षण मैदान के पास उनकी ऑडी आरएसक्यू-८ में पकड़ा गया था। वे अब यह स्पष्ट करने के लिए आगे की जांच कर रहे हैं कि २३ वर्षीय कैसेडो के पास वैध बीमा भी था या नहीं। कैसेडो को ब्रिटेन में अवैध रूप से वाहन चलाने के लिए अदालती सम्मन का सामना करना पड़ रहा है। अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस वाले लोग ब्रिटेन में १२ महीने तक इसका उपयोग कर सकते हैं, लेकिन इसके बाद उन्हें यूके प्रोविजनल लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है और व्यावहारिक ड्राइविंग टेस्ट भी पास करना होता है। मजे की बात तो यह है कि इसके पहले भी इस स्टार खिलाड़ी को कार चलाते देखा गया था, मगर पकड़ा नहीं गया। अबकी बार वो पकड़ में आया। लिहाजा, अब उसे कटघरे में खड़ा कर दिया गया है।

(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार

हे री सखी

एहसास