मुख्यपृष्ठअपराधतहकीकात : जूता चुराई की बात, तू-तू, मैं-मैं पर आई! ...बारातियों और...

तहकीकात : जूता चुराई की बात, तू-तू, मैं-मैं पर आई! …बारातियों और घरातियों में जमकर चले लात-घूंसे

फिरोज खान

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में साबिर की बारात गई थी। दर्जनों महंगी गाड़ियों में सवार बाराती पूरे ठाठ-बाट से शादी में शामिल हुए थे। जमकर आतिशबाजी के साथ गोले फोड़े जा रहे थे। लाखों रुपए खर्च कर लड़की वालों ने खूबसूरत मंडप सजाया था। बारात पहुंचते ही लड़की वालों ने उन्हें जलपान करवाया। स्वादिष्ट व्यंजन खाकर बाराती खुश नजर आ रहे थे। थोड़ी ही देर बाद निकाह की रस्म अदायगी शुरू की गई। पति-पत्नी द्वारा निकाह में अपनी मंजूरी देने के बाद एक बार फिर गोले दागे गए और आतिशबाजी की गई। निकाह के बाद सभी बाराती खाना खाने के लिए मंडप की दूसरी ओर पहुंचे, जहां सारी व्यवस्था थी। खाना खाने के बाद शाम ढलने लगी और दुल्हन की रुख्सती का वक्त आ गया, लेकिन इससे पहले एक रिवाज होना बाकी था और वो यह था कि दूल्हे का आंगन में जाना। दूल्हे को आंगन में आने का बुलावा आया। दूल्हा अपने सहबाला के साथ आंगन में पहुंच गया। आंगन में खचाखच भरी औरतें दूल्हे के स्वागत में खड़ी थीं। कुछ हंसी-मजाक कर रही थीं, तो कुछ रस्म अदायगी कर रही थीं। सब कुछ होने के बाद दूल्हा लौटने लगा तो पता चला कि उसकी सालियों ने जूता चुरा लिया है। जूते के बदले सालियों ने ५० हजार रुपए मांगे। दूल्हे ने ५० हजार की जगह पांच हजार रुपए थमा दिए। यहीं से शुरू हुई लात-घूंसों की कहानी। पैसों को लेकर दूल्हे और सालियों के बीच तकरार बढ़ने लगी और बात तू-तू, मैं-मैं पर आ गई। दूल्हे ने कह दिया कि आप लोगों ने दहेज में दिया ही क्या है? यह सुनने के बाद बात और बिगड़ गई और दूल्हे को एक कमरे में बंद कर उसे पीटना शुरू कर दिया गया। यह बात जब बारातियों तक पहुंची तो वे सभी गुस्से में तिलमिला उठे। उन लोगों ने लड़की वालों पर लात-घूंसें चलाना शुरू कर दिया। दूसरी तरफ लड़की वालों ने लाठी-डंडे निकालकर बारातियों को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में शादी का मंडप तहस-नहस हो गया। कई लोगों के सिर फूट जाने और अफरा-तफरी के माहौल के बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाने के बाद दूल्हे को कमरे से बाहर निकाला, जहां उसे बंद करके रखा गया था।

अन्य समाचार

हे री सखी

एहसास