अनिल मिश्र / पटना
अति प्राचीन, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला मोक्ष एवं ज्ञान और पीरमंसूर की धरती गया को बिहार का पर्यटन राजधानी बनने हेतु कॉंग्रेस पार्टी सम्पूर्ण जिला में जनजागरण अभियान चाला कर चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
इस संबंध में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह पर्यटन राजधानी बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक प्रो. विजय कुमार मिट्ठू, सह संयोजक डॉ. गगन कुमार मिश्रा, संरक्षक पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, पूर्व विधायक श्रीचंद पासवान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, पार्षद प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु, दामोदर गोस्वामी, बैजू प्रसाद, प्रद्युम्न दुबे, प्रवक्ता विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, गिरेंन्द्र कुमार कुशवाहा, शिव शंकर प्रसाद कुशवाहा, उदय शंकर पालित, सकलदेव चंद्रवनशी,राम रतन ठाकुर, रामजी मांझी, उमेश मांझी, टिंकू गिरी, सोमनाथ पासवान, ललन कुमार दास, जय प्रकाश यादव, विकास यादव, आदि ने कहा कि बिहार राज्य से झारखण्ड के विभाजन के उपरांत पूर्व की भांति रांची के तर्ज़ पर बिहार का दूसरा राजधानी यानी पर्यटन राजधानी गया को बनाना नितांत आवश्यक है, क्योंकि गया पर्यटन राजधानी बनने की सभी अहर्ताओं को रखता है।
इन सभी नेताओं ने एक स्वर कहा कि गया में विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर, बोधगया में विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर, पीर मंसूर मजार, विभिन्न माताओं के मंदिरों के साथ -साथ शक्ति पीठों में मंगलागौरी, बंगलास्थान , बागेश्वरी, सीताकुंड जैसे विख्यात मंदिर, मार्कण्डेय, कोटेश्वर नाथ, पातालनाथ, पितामहेश्वर जैसे भगवान शिव की मंदिर, ऐतिहासिक धर्माराणय, ढूंगेस्वरी, प्रेतशीला, रामशीला, ब्रह्मयोनि जैसे पर्वत वेदिया सहित सैकड़ों राष्ट्रीय एवं विश्व स्तरीय धार्मिक पर्यटक स्थानो से परिपूर्ण गया जिला हर मायने में राज्य के पर्यटन राजधानी बनने लायक है।
इन सभी नेताओं ने कहा कि गया में सड़क, रेल एवं वायु तीनों मार्गों की राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं उपलब्ध है, जहा घंटों में लोग देश-विदेश से यहां आ एवं जा सकते हैं।
सभी कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि गया में वर्ल्ड क्लास रेल्वे जंक्शन का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है, तथा यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का भी विस्तार जारी है, यहां से देश-विदेश के किसी कोना में जाने की ट्रेन, बस, जहाज मिलता है।
सभी नेताओं ने कहा कि गया में प्रति दिन हज़ारों, हजार की संख्या में लोग देश, विदेश से यहां विष्णुपद मंदिर तथा महाबोधि मंदिर दर्शन करने तथा पिंडदान करने आते हैं।
नेताओं ने कहा कि गया हिंदू, बौद्ध, तथा मुश्लिम समुदाय का सबसे प्रसिद्ध धार्मिक एवं सबों के लिए मशहूर पर्यटन स्थल है।
नेताओं ने महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री से अविलंब गया को बिहार का पर्यटन राजधानी घोषित कर विकसित कराने की मांग किया है ।