मुख्यपृष्ठनए समाचारश्री सिद्धिविनायक का दर्शन करने पहुंचे अनंत अंबानी

श्री सिद्धिविनायक का दर्शन करने पहुंचे अनंत अंबानी

सामना संवाददाता / मुंबई

रिलायंस समूह के डायरेक्टर अनंत अंबानी अपने जन्मदिन के अवसर पर श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। अनंत अंबानी ने अपने जन्मदिन पर भगवान श्री सिद्धिविनायक का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके पिता मुकेश अंबानी भी साथ में थे। अनंत अंबानी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मंदिर ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर मंदिर के ट्रस्टी महेश मुदलियार, गोपाल दलवी, श्रीमती मनीषा तुपे, सुदर्शन सांगले, कार्यकारी अधिकारी वीणा पाटील उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि हाल ही में अनंत अंबानी ने 170 किमी की आध्यात्मिक पदयात्रा द्वारका पहुंचकर पूरी की थी। अनंत ने अपनी यात्रा 28 मार्च को जामनगर के मोती खावड़ी से शुरू की थी। यात्रा के पश्चात उन्होंने भगवान द्वारकाधीश के प्रति आभार प्रकट किया। बता दें कि फिलहाल वे अपने वन्यजीव संरक्षण से जुड़े वनतारा के लिए भी चर्चा में हैं। वनतारा वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है।

अन्य समाचार