मुख्यपृष्ठनए समाचारराज्य में ठोकशाही शुरू है क्या! ... शिर्डी में चार भिक्षुओं की...

राज्य में ठोकशाही शुरू है क्या! … शिर्डी में चार भिक्षुओं की मौत पर रोहित पवार का सवाल

सामना संवाददाता / मुंबई
शिर्डी में भिक्षुक होने के आरोप में पुलिस ने ५१ लोगों को जेल भेज दिया, जिसमें चार भिक्षुओं की मौत हो गई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राकांपा (शरदचंद्र पवार) पार्टी के विधायक रोहित पवार ने कहा कि राज्य में ठोकशाही शुरू है क्या? रोहित पवार ने एक्स पर पोस्ट किया कि शिर्डी में भिक्षु होने के आरोप में ५१ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इनमें से कुछ की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार की मौत हो गई। कई अमानवीय बातें सामने आ रही हैं, जैसे कि इन मरीजों को पानी नहीं दिया जाना और उन्हें एक ही कमरे में बंद रखना। आम आदमी को आश्चर्य हो रहा है कि क्या राज्य सरकार ने कैदियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि सोमनाथ सूर्यवंशी मामले के घाव अभी ताजा ही हैं, जबकि ऐसी घटनाएं फिर से घटित हो रही हैं। अगर यहां की व्यवस्थाएं हिटलर की शासन व्यवस्था की तरह व्यवहार करने लगे तो आम आदमी की सुरक्षा कौन करेगा? रोहित पवार ने यह बात कही। रोहित पवार ने यह भी मांग की है कि सरकार तुरंत इस मामले की गहन जांच करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

अन्य समाचार