मुख्यपृष्ठनए समाचारधनंजय मुंडे औरंगजेब से भी ज्यादा क्रूर ... करुणा शर्मा ने लगाया...

धनंजय मुंडे औरंगजेब से भी ज्यादा क्रूर … करुणा शर्मा ने लगाया आरोप

सामना संवाददाता / मुंबई
राष्ट्रवादी के नेता और पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे और करुणा शर्मा के बीच का रिश्ता विवाह जैसा ही था, ऐसा स्पष्ट आदेश मुंबई के मझगांव कोर्ट ने दिया है। शनिवार को दिए गए आदेश की प्रति मीडिया के हाथ लगी है। कोर्ट ने कहा है कि दो बच्चों का जन्म होना बिना एक ही घर में रहे संभव नहीं है, इसलिए करुणा शर्मा घरेलू हिंसा कानून के अंतर्गत राहत पाने की पात्र हैं। इस बीच करुणा शर्मा ने धनंजय मुंडे पर तीखे शब्दों में हमला करते हुए कहा कि धनंजय मुंडे औरंगजेब से भी ज्यादा क्रूर हैं। औरंगजेब ने भी अपनी पत्नियों और बच्चों को कभी इस तरह परेशान नहीं किया, ऐसा बयान उन्होंने दिया। करुणा शर्मा ने कहा कि मैं माननीय न्यायाधीशों का आभार मानती हूं, उन्होंने सुनवाई के दौरान ये माना कि यह एक शादी थी। आगे उन्होंने कहा कि किसी विधायक या मंत्री की पत्नी को भी उसी स्तर की जीवनशैली में रहने का पूरा अधिकार है और इसके लिए संबंधित व्यक्ति को खर्च करना ही पड़ेगा। मुझे जो न्याय मिला है, उससे मैं संतुष्ट हूं। कोर्ट का पैâसला बहुत अच्छा है।

अन्य समाचार

एहसास