मुख्यपृष्ठग्लैमरहॉटनेस की हद

हॉटनेस की हद

टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का सेन अब एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। अपनी क्यूट स्माइल और स्टाइलिश लुक्स के लिए जानी जाने वाली अनुष्का एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिन्हें देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं। ब्लैक वन साइड ऑफ शोल्डर लॉन्ग ड्रेस में अनुष्का बेहद ग्लैमरस और स्टनिंग लग रही हैं। उनका ये लुक इतना दिलकश है कि तस्वीरें देखते ही फैंस तारीफों की बौछार करने लगे। किसी ने उन्हें `फेयरी गर्ल’ कहा तो किसी ने लिखा, `हॉटनेस की हद पार कर दी।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, `ओएमजी आप बहुत प्रेटी हो।’, दूसरे ने लिखा, `आप दिल से और बाहर से दोनों से ही बहुत खूबसूरत इंसान हैं, अनुष्का।’ अनुष्का की तस्वीरों को शेयर किए कुछ ही घंटो में यह अब तक २ लाख ४७ हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। कमेंट सेक्शन में भी फैंस लगातार उनकी तारीफें कर रहे हैं और भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं।

अन्य समाचार