मुख्यपृष्ठग्लैमरमचाएंगी तबाही

मचाएंगी तबाही

फिल्म की रिलीज से पहले लोगों के बीच फिल्म को चर्चित करने के लिए मेकर्स क्या-क्या हथकंडे नहीं अपनाते। बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘रेड-२’ के ट्रेलर में तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर की एक झलक दिखाई गई थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ‘कवाला’ और ‘आज की रात’ गाने में अपने डांस मूव्स से तबाही मचाने के बाद एक बार फिर तमन्ना अपने आइटम नंबर से तबाही मचाने जा रही हैं। वायरल हो रहे वीडियो को लेकर खबरों का बाजार गर्म है कि तमन्ना ने आधिकारिक तौर पर ‘रेड-२’ में हाई-एनर्जी डांस नंबर की शूटिंग शुरू कर दी है। खैर, वीडियो में आइवरी रंग की ड्रेस में तमन्ना डांसर के साथ नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में ‘ऐसे चढ़ा, ऐसे चढ़ा नजारा तेरा’ गीत बज रहा है। वीडियो में अपने एक्सप्रेशन से फैंस को रिझानेवाली तमन्ना के इस डांस नंबर से मेकर्स को कितना फायदा होगा, ये तो आनेवाला वक्त बताएगा।

अन्य समाचार