मुख्यपृष्ठस्तंभआउट ऑफ पवेलियन : मायावती की भतीजी ने किसे बताया नपुंसक?

आउट ऑफ पवेलियन : मायावती की भतीजी ने किसे बताया नपुंसक?

अमिताभ श्रीवास्तव

राजनीति से लगभग दूर मायावती इन दिनों अपने किसी कार्य को लेकर नहीं, बल्कि अपने भतीजे-भतीजी की वजह से चर्चाओं में हैं। जी हां, यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के भतीजे आकाश आनंद पिछले कुछ महीनों से अलग-अलग कारणों से चर्चा में रहे तो अब मायावती की भतीजी एलिस चर्चा में आई हैं। एलिस ने अपने ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एलिस की सास पुष्पा देवी नगरपालिका अध्यक्ष भी हैं। एलिस मायावती के भाई नरेश की बेटी हैं। भतीजी ने अपने पति, अपनी सास और हापुड़ नगरपालिका परिषद अध्यक्ष और परिवार के अन्य ५ सदस्यों के खिलाफ घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर में बताया गया है कि मायावती की भतीजी की शादी ९ नवंबर, २०२३ को हापुड़ नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष पुष्पा देवी के बेटे विशाल से हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी परिवार ने उन्हें प्रताड़ित करते हुए पार्टी (बसपा) का टिकट, ५० लाख रुपए नकद और दहेज के रूप में एक फ्लैट की मांग की। उनका कहना है कि उसके पति ने बॉडीबिल्डिंग के लिए लंबे समय तक स्टेरॉयड के इंजेक्शन का इस्तेमाल किया, जिससे वह नपुंसक हो गया। इसके बाद उस पर बच्चे पैदा करने का दबाव बनाते हुए उसके साथ रेप की कोशिश की गई।
विनेश की डिमांड चार करोड़
पहलवान विनेश फोगाट अपनी एक मांग को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। जुलाना से विधायक विनेश फोगाट ने अब चार करोड़ रुपए के साथ एक प्लॉट की मांग भी सरकार से की है। दरअसल, हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने फोगाट को ४ करोड़ रुपए वैâश, एक प्लॉट और ग्रुप ए की नौकरी में से किसी एक का विकल्प दिया था। पहले खबरें थी कि पूर्व रेसलर ने नकद का विकल्प चुना है। दरअसल, ओलिंपिक में बाहर होने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें रजत पदक विजेता का दर्जा देने का एलान किया था। फोगाट की इस डिमांड के कारण हरियाणा का खेल विभाग असमंजस में है। पिछले साल २५ मार्च को सीएम सैनी ने घोषणा की थी कि वैâबिनेट ने फोगाट को एक विकल्प चुनने की पेशकश की है। इनमें नकद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण प्लॉट या आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन ग्रुप ए की नौकरी शामिल थी। फोगाट ने ४ करोड़ रुपए वैâश के साथ प्लॉट की मांग भी कर दी थी। फिलहाल, पूर्व रेसलर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार

परछाइयां

शिकवे

चोरी

हे री सखी

एहसास