मुख्यपृष्ठअपराधविनोबा भावे नगर पुलिस की साइबर सेल और डिटेक्शन विभाग की कार्रवाई

विनोबा भावे नगर पुलिस की साइबर सेल और डिटेक्शन विभाग की कार्रवाई

सामना संवाददाता / मुंबई

विनोबा भावे नगर पुलिस की साइबर सेल और डिटेक्शन विभाग द्वारा जनवरी महीने से लेकर अब तक लापता और चोरी किए गए कुल 136 मोबाइल फोन का पता लगाया गया था।
वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर क्षीरसागर के मार्गदर्शन में कुल 56 मोबाइल धारकों को पुलिस स्टेशन में बुलाकर उन्हें वापस दिया गया।

अन्य समाचार

गजल-इश्क

राह बनाना

नयन कथा

हमसफर

भूल