मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिहिंदी सलाहकार समिति में चयनित हुए रामहित यादव

हिंदी सलाहकार समिति में चयनित हुए रामहित यादव

सामना संवाददाता / मुंबई

महाराष्ट्र राज्य पाठ्यपुस्तक निर्मिति व अभ्यासक्रम संशोधन मंडल की माध्यमिक हिंदी भाषा समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रशासकीय अधिकारी ( मनपा, शिक्षण विभाग) रामहित यादव का भारत सरकार की कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य के रूप में चयन होने पर शिक्षा जगत में हर्षोउल्लास का वातावरण है। पूर्व उपशिक्षणाधिकारी रवींद्र काले, पूर्व उपशिक्षणाधिकारी चंद्रकेश सिंह, पूर्व अधीक्षक रामचंद्र पांडेय समेत तमाम शिक्षकों ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।

अन्य समाचार

गजल-इश्क

राह बनाना

नयन कथा

हमसफर

भूल