मुख्यपृष्ठअपराधवर्ली के सेक्रेड हार्ट हाई स्कूल में दलाल सक्रिय...हेड टीचर ने कहा-उनका...

वर्ली के सेक्रेड हार्ट हाई स्कूल में दलाल सक्रिय…हेड टीचर ने कहा-उनका स्कूल डोनेशन के है सख्त खिलाफ

सामना संवाददाता / मुंबई

वर्ली स्थित सेक्रेड हार्ट हाई स्कूल में एडमिशन करने के लिए दलाल सक्रिय हो गए हैं। ये दलाल बच्चों के एडमिशन कराने के लिए अभिभावकों से 40 से 50 हजार रुपए तक की मांग कर रहे हैं।
इस मामले को लेकर स्कूल के हेड टीचर का कहना है कि उनका स्कूल डोनेशन के सख्त खिलाफ है। उन्हें भी जानकारी मिली है कि कुछ एजेंट उनके स्कूल में एडमिशन के नाम पर पैसे ऐंठते हैं।
अभिभावकों से अपील
हेड टीचर ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि अगर कोई एजेंट उनसे एडमिशन के लिए पैसे की मांग करता है, तो वे तुरंत स्कूल प्रशासन को इसकी जानकारी दें। इससे स्कूल प्रशासन ऐसे एजेंटों पर कार्रवाई कर सकेगा।
स्कूल प्रशासन की कार्रवाई
स्कूल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वे एडमिशन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वे किसी भी तरह की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

अन्य समाचार

गजल-इश्क

राह बनाना

नयन कथा

हमसफर

भूल