मुख्यपृष्ठनए समाचारसियासत की बदलती रफ्तार...भाजपाई पहुंचे आंबेडकर की शरण में !...जयंती की पूर्वसंध्या...

सियासत की बदलती रफ्तार…भाजपाई पहुंचे आंबेडकर की शरण में !…जयंती की पूर्वसंध्या पर की बाबा साहब के प्रतिमा की साफ-सफाई और जलाए दीप

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

राजनीति भी वक्त के हिसाब से रंग बदलती है। भाजपा भी वक़्त की नजाकत को भांप चुकी है। डॉ. भीमराव आंबेडकर को अब भाजपा अपने शलाका पुरुषों पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी से कमतर मान कर नहीं चल रही है। यही वजह है कि रविवार को बाबा साहब की १३४ वीं जयंती के पूर्व संध्या पर विकास भवन के सामने स्थित डॉ. आंबेडकर पार्क में स्थित मूर्ति की भाजपाइयों ने साफ-सफाई की और दीपोत्सव मनाया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से डॉ. आंबेडकर के जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर समाज में असमानता और कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। इस मौके पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय, डॉ. सीताशरण त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह, पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, डॉ. अनुराग पांडेय, नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल, अजय सिंह लीडर, अरुण कुमार तिवारी, रमेश सिंह टिन्नू, देवेंद्र प्रताप सिंह, अजय विक्रम सिंह, मंजू तिवारी, राहुल भान मिश्र, आतमजीत सिंह टीटू, अनुज श्रीवास्तव, प्रवीण मिश्रा, राज कुमार सोनी, राहुल भान मिश्रा, राजीव सिंह, डॉ. रामजी गुप्ता, अजय सिंह फौजी, मोहित साहू, रामदेव अग्रहरि, प्रदीप बरनवाल, दिनेश चौरसिया, सचिन अग्रहरि, अजय विक्रम सिंह, मनीष साहू आदि मौजूद रहे।

अन्य समाचार

गजल-इश्क

राह बनाना

नयन कथा

हमसफर

भूल