मुख्यपृष्ठनए समाचारहनुमान जयंती पर मुस्लिम बांधव बांटते हैं शरबत

हनुमान जयंती पर मुस्लिम बांधव बांटते हैं शरबत

रवीन्द्र मिश्रा / मुंबई

अंधेरी-पश्चिम स्थित गिल्वर्ट हिल पर स्थापित दुर्गा माता मंदिर से निकलने वाली पालकी का मुस्लिम समाज की ओर से भव्य स्वागत किया जाता है। गांव देवी डोंगर के नूर मस्जिद खिदमत कमेटी की ओर से हनुमत भक्तों को पिछले 15-16 वर्षों से विस्कुट, पीने का पानी तथा ठंडा शरबत का वितरण किया जाता है। अंधेरी-पश्चिम स्थित नूर मस्जिद खिदमत कमेटी के पदाधिकारी हाजी असलम शेख बताते हैं कि गांव देवी मंदिर से निकली पालकी हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। यह उत्सव हमारी शान है। इस कार्यक्रम में सभी जाति तथा धर्म के लोग मिलकर गांव देवी मंदिर उत्सव में भाग लेते हैं। इस वर्ष के गांवदेवी महोत्सव में नूह शाह, अब्दुल शेख, अमजद रसूल खान, अफजल शेख, सिराज शेख, अमीर अली शेख तथा मुहल्ले के बहुत से हमारे साथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर डीएन नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी राजेंद्र मछंदर तथा पुलिस स्टेशन का सभी स्टाफ का हमें सहयोग मिला।

अन्य समाचार

गजल-इश्क

राह बनाना

नयन कथा

हमसफर

भूल