मुख्यपृष्ठनए समाचारवेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर भारी ट्रैफिक जाम!..आधे घंटे का सफर तय करने...

वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर भारी ट्रैफिक जाम!..आधे घंटे का सफर तय करने में लग रहे हैं पांच घंटे…महालक्ष्मी यात्रा शुरू होने से लगी श्रद्धालुओं की भीड़

सामना संवाददाता / मुंबई

पालघर जिले के दहाणू तालुका में महालक्ष्मी यात्रा १२ अप्रैल से शुरू हो गई है। महालक्ष्मी यात्रा पूर्णिमा के दिन से शुरू होकर अमावस्या तक चलती है। पंचक्रोशी तीर्थयात्राओं में सबसे बड़ी तीर्थयात्रा के रूप में यह प्रसिद्ध है। इसलिए, इस १५ दिवसीय महालक्ष्मी यात्रा के दौरान गुजरात और आसपास के शहरों से लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। लगातार तीन छुट्टियां पड़ने और मेले का पहला दिन होने के कारण गुजरात और राजस्थान से भी श्रद्धालु पहुंचे। लगातार तीन छुट्टियों के कारण मुंबई-अमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर भिलाड से तलासरी तक करीब २५ से ३० किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गर्इं। गुजरात से मुंबई आने-जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक जाम रहा। २५ किलोमीटर की दूरी तय करने में पांच से छह घंटे लग गए। इस यातायात जाम के कारण दैनिक मालवाहक गाड़ियां, श्रद्धालु, शहर से बाहर जाने वाले यात्री और अन्य वाहन चालक प्रभावित हुए। अन्य समय में इस सड़क को पार करने में एक से डेढ़ घंटे का समय लग जाता है। हालांकि, राजस्थान और गुजरात से आने वाले वाहनों और मुंबई से गुजरात जाने वाले चार पहिया, मालवाहक, भारी और अन्य वाहनों के कारण यातायात जाम की स्थिति बनी हुई है। दूसरी ओर, महाराष्ट्र-गुजरात सीमा पर अच्छाड में फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के कारण वाहनों का आवागमन सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर दापचारी स्थित आरटीओ चेकप्वाइंट पर बड़ी संख्या में बड़े वाहनों के आने के कारण दापचारी मार्ग पर भी यातायात जाम की स्थिति देखी गई। भीषण गर्मी के कारण बड़े वाहन चालक दिन में किसी पेड़ के नीचे रुकते हैं और गर्मी कम होने के बाद अपने वाहन लेकर मुंबई और पुणे के लिए निकल जाते हैं। इस यात्रा के कारण छोटे वाहन भी जाम से प्रभावित हुए।

अन्य समाचार