मुख्यपृष्ठनए समाचारजय भीम, जय संविधान के नारों का आगाज कर बाबासाहेब डॉ. भीमराव...

जय भीम, जय संविधान के नारों का आगाज कर बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती युवा कांग्रेसियों ने मनाई

अनिल मिश्र / पटना

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, आज गया जिला युवा कांग्रेस के तत्वावधान में गया के स्थानीय समाहरणालय के समक्ष स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास जय भीम, जय संविधान के नारों को बुलंद करते हुए, बाबासाहेब के नीति, सिद्धांतों, कार्यों को घर- घर, जन-जन में पहुंचाने का संकल्प के साथ ही बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी की 134वीं जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम में गया जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विशाल कुमार, जेएनयू छात्र संघ के पूर्व महासचिव सह पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष विपिन बिहारी सिन्हा, मोहम्मद शमीम आलम, मुन्ना मांझी, मोहम्मद समद, धीरेंद्र पासवान आदि शामिल रहे। इनके हौसले को आफजाई हेतु बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी सेवादल के मुख्य संगठक टिंकू गिरी आदि कार्यक्रम में शामिल होकर कहा कि आज बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का देन है कि लोकसभा, विधानसभा में अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए सीट आरक्षित है तथा देश की आधी आबादी महिलाओं को सत्ता से लेकर सभी जगहों पर हक दिलाने का काम किया।
आज देश में सामाजिक समरसता, सबों को शिक्षा, संविधान की सुरक्षा अक्षुण्ण रखने हेतु युवा कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, लोकप्रिय, जनप्रिय नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के नेतृत्व में सम्पूर्ण देशवासियों के बीच जागरूकता चलाने का काम करेंगे।

अन्य समाचार