मुख्यपृष्ठनए समाचारमाहिम में बेकाबू बेस्ट बस ने ले ली महिला की जान!..चालक की...

माहिम में बेकाबू बेस्ट बस ने ले ली महिला की जान!..चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

राजेश जायसवाल / मुंबई

मुंबई में एक बार फिर बेकाबू बेस्ट बस ने ३५ वर्षीय महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना माहिम के स्वामी विवेकानंद रोड पर सेंट माइकल चर्च के सामने शनिवार सुबह करीब ७.३० बजे हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला सड़क किनारे बैठी थी, तभी मोरी रोड की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बेस्ट बस ने उसे कुचल दिया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चालक की लापरवाही और तेज गति के चलते महिला की जान गई। पीड़िता के सिर में गंभीर चोटें आई थीं, उसे तुरंत एंबुलेंस से सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मात्र एक घंटे बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही माहिम पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक प्रेमानंद धोंडू टीकम और उनकी टीम मौके पर जांच में जुटी रही।

अन्य समाचार