– छात्रों को फुसलाकर घटनाओं को दिया अंजाम
– दो आरोपी दबोचे गए, एक निकला नाबालिग
फिरोज खान / मुंबई
मुंबई में जुहू जैसे पॉश इलाके में छोटे बच्चों के यौन शोषण की घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया है। इन घटनाओं से बच्चों और उनके परिजनों में डर का माहौल पैâल गया है। जुहू के मोरा गार्डन से नाबालिग स्कूली बच्चों की चीखें सुनाई पड़ रही हैं। वहां कई स्कूली छात्रों को दुष्कर्म का शिकार बनाया जा रहा है। नासमझ बच्चों को बहला-फुसलाकर उनके साथ घिनौनी हरकतें की जा रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, जुहू इलाके में रहनेवाला ९ साल का एक स्कूली बच्चा अचानक डरा-सहमा सा नजर आने लगा तो घरवालों ने उससे वजह पूछी। पीड़ित बच्चे ने बताया कि उसके गुदा मार्ग में दर्द हो रहा है और उसे डर लग रहा है। माता-पिता ने बच्चे के मुंह से सारी हकीकत सुनी तो दंग रह गए। बच्चे ने बताया कि एक व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर मोरा गार्डन ले गया और दुष्कर्म किया। बच्चे को विश्वास में लेकर पूरी जानकारी ली गई तो मालूम हुआ, उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स किया गया है।
आरोपी ने दी धमकी
बच्चे ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसे धमकी दी है कि अगर किसी को कुछ बताया तो वह उसे मार डालेगा। बच्चे द्वारा सारी जानकारी देने के बाद परिजन हैरान हो गए और फौरन जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।
११ वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म
पुलिस अभी इस मामले की जांच कर ही रही थी कि एक और इसी तरह का मामला आने से पुलिस के कान खड़े हो गए। दूसरी घटना ११ साल के बच्चे के साथ उसी मोरा गार्डन में हुई। लगातार ऐसी घटनाएं होने से पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी।
पुलिस की जांच जारी
जुहू पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील जाधव ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी १९ साल और दूसरा १७ साल का है। जाधव के मुताबिक, एक नाबालिग आरोपी को डोंगरी बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, इस तरह की और भी मोरा गार्डन में घटनाएं हुई होंगी, उसी दृष्टिकोण से जांच की जा रही है।