मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंडे के ११ मोबाइल नंबरों में छुपे हैं ‘राज' ...काले कारनामों के...

मुंडे के ११ मोबाइल नंबरों में छुपे हैं ‘राज’ …काले कारनामों के लिए हुए अलग-अलग नंबरों का इस्तेमाल

– करुणा शर्मा ने सीएम से की सीडीआर जांच की मांग
सामना संवाददाता / मुंबई
सरपंच देशमुख हत्या प्रकरण के बाद मुश्किल में फंसे पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे पर अब एक नया गंभीर आरोप लगा है। निलंबित पुलिस उपनिरीक्षक रंजीत कासले ने दावा किया है कि वाल्मीक कराड के एनकाउंटर की सुपारी खुद धनंजय मुंडे ने दी थी। इसके बाद अब करुणा शर्मा ने भी धनंजय मुंडे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
करुणा शर्मा ने कहा कि धनंजय मुंडे के पास ११ मोबाइल नंबर हैं। इनमें बहुत राज छुपे हैं। ये सभी नंबर मेरे पास भी मौजूद हैं। इन सभी नंबरों की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकालकर जांच की जानी चाहिए। उनके बंगले पर ‘आवादा’ कंपनी से संबंधित जबरन वसूली की डील हुई थी, ऐसा आरोप है। इसलिए गहराई से जांच होनी जरूरी है। मैंने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है, लेकिन मुझे अब तक समय नहीं दिया गया। अगर उन ११ नंबरों के आधार पर वह दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन नंबरों से मुझे भी फोन आए हैं। यही नंबर उनके काले कारनामों में इस्तेमाल हुए हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि वाल्मीक कराड को किसी दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाना चाहिए। क्योंकि उनकी जान को खतरा है। जो कुछ पीएसआई कासले कह रहे हैं, उस पर मुख्यमंत्री को जांच शुरू करनी चाहिए। इतिहास में कभी-कभार ही पुलिस अधिकारी आगे आकर ऐसे खुलासे करते हैं। वरना हमने देखा है कि कई बार ऐसे अधिकारियों को आत्महत्या करनी पड़ी है। जिन पर राजनेताओं ने अन्याय किया, उन्हें अब सामने आना चाहिए। निलंबित पीएसआई का सभी को समर्थन करना चाहिए, वरना कभी किसी को न्याय नहीं मिलेगा।
करुणा शर्मा ने कहा कि वाल्मीक कराड का एनकाउंटर करने के लिए पांच क्या, पचास करोड़ रुपए की पेशकश की जा सकती है, क्योंकि वह कोई आम इंसान नहीं है। पिछले ४० वर्षों से वह मुंडे परिवार के साथ काम कर रहा है। वह एक ताकतवर और दबदबे वाला व्यक्ति है। वह धनंजय मुंडे के प्रभाव के चलते दबंगई करता था। धनंजय मुंडे की पूरी जानकारी, यानी ‘कुंडली’, वाल्मीक कराड के पास है। वह सब बाहर न आ जाए, इसलिए धनंजय मुंडे उसके एनकाउंटर के लिए पैसे की पेशकश कर सकते हैं।

करुणा शर्मा ने आगे कहा कि निलंबित पीएसआई कासले पर अट्रॉसिटी का केस दर्ज किया गया है। यह केस किस दबाव में दर्ज किया गया, इसकी भी जांच होनी चाहिए, क्योंकि इससे सिर्फ एक व्यक्ति को फायदा हुआ है और वह हैं धनंजय मुंडे। खुद मुंडे के पास भी कई लोगों की जानकारियां हैं, जो वाल्मीक कराड के पास जमा की गई थीं। इसलिए सत्ताधारी लोग बड़ा खेल खेल सकते हैं।

 

अन्य समाचार