सामना संवाददाता / मुंबई
एमएच साबू सिद्दीकी कॉलेज के ग्राउंड पर विगत दिनों की गई कार स्टंट को लेकर नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के छात्रों ने नेशनल डेलीगेट निखिल रूपारेल तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, मुंबई के युवा नेता फुरकान शेख के नेतृत्व में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध मोर्चा निकाला। निखिल रूपारेल ने कहा कि कॉलेज परिसर में कार स्टंट के कारण यहां पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया था। कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी। उन्होंने कहा कि छात्रों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो सके। कॉलेज प्रशासन को 30 अप्रैल तक का अल्टीमेटम देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच तथा कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो छात्रों की सुरक्षा को लेकर एनएसयूआई चुप नहीं बैठेगा। इस अवसर पर डॉ. सुरैना मल्होत्रा, ओवासिस कामिल अंसारी, अल्फाज कुरेशी, नईम खान समेत सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।