मुख्यपृष्ठनए समाचारवी फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने किया चैरिटी शो का आयोजन

वी फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने किया चैरिटी शो का आयोजन

सामना संवाददाता / भायंदर

समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान एवं सहयोग में समर्पित ‘वी फाॅर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन’ द्वारा अपने मिशन को और भी मजबूती से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक भव्य चैरिटी शो ‘लता दीदी की आवाज-एक शताब्दी की आदरांजलि’ का आयोजन किया गया। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर नाट्यगृह, मीरा रोड-पूर्व में आयोजित इस भव्य चैरिटी शो में सुप्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी तथा धड़क कामगार यूनियन महासंघ के सलाहकार गणपत कोठारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सुप्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा भारतरत्न स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की मधुर यादों को ताजा करते हुए सुमधुर गीतों की शानदार प्रस्तुति ने सैकड़ों की तादाद में उपस्थित जनसमुदाय को भाव-विभोर कर दिया। बता दें कि संस्था के अध्यक्ष निलेश पोल के नेतृत्व में ‘वी फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन’ नियमित रूप से गरीब, जरूरतमंद और महत्वाकांक्षी छात्रों की मदद करता है। इस अवसर पर ‘वी फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन’ के कार्यों को मजबूती प्रदान करने वाले एड रोहन वंदना उत्तम कोर्डे तथा विशिष्ट अतिथि गणपत कोठारी का सत्कार संस्था के अध्यक्ष निलेश पोल द्वारा शाॅल, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। विशिष्ट अतिथि गणपत कोठारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह चैरिटी शो केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि जरूरतमंद लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के संस्था के प्रयासों का हिस्सा है। ‘वी फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन’ की यह सराहनीय पहल कई गरीब परिवारों और छात्रों की मदद करेगी। कोठारी ने कहा कि संस्था का यह कार्य निश्चित रूप से प्रेरणादायक है और समाज के लिए आदर्श उदाहरण है।

अन्य समाचार

परछाइयां

शिकवे