मुख्यपृष्ठनए समाचारयोगी से बोले विधायक श्याम प्रकाश-जब तक प्रधानमंत्री नहीं बना लेंगे, तब...

योगी से बोले विधायक श्याम प्रकाश-जब तक प्रधानमंत्री नहीं बना लेंगे, तब तक होश में नहीं आएंगे!

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और करिश्माई नेतृत्व की धार फीकी पड़ रही है या भाजपा के भीतर कुछ बड़ा होने वाला है। इस बार उत्तर प्रदेश के एक विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने तक होश में आने को नहीं तैयार है। मोदी के बाद भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री की कुर्सी गृह मंत्री अमित शाह को मिलेगी या किसी अन्य केंद्रीय नेता को इस पर बहस चलती रहती है, लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि नरेंद्र मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ जनता में पीएम पद के सबसे शख्त दावेदार होते जा रहे हैं। हरदोई में एक बार फिर विधायक श्याम प्रकाश ने नई चर्चा को आगे बढ़ा दिया।इससे पहले वह उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की बात किए थे।
मंगलवार को हरदोई जिले में कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री योगी हेलीपैड तक जाने के लिए कार में सवार होते समय श्याम प्रकाश को देख मुस्कुरा दिए। मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा श्याम प्रकाश अब होश में हो कि नहीं। मुस्कुराहट के साथ इस सवाल का जवाब भी देने में गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश नहीं चूके। श्याम प्रकाश ने कहा कि जब तक आपको प्रधानमंत्री नहीं बना लेंगे, तब तक होश में नहीं आएंगे। इस पर मुख्यमंत्री मुस्कुराए और कार आगे बढ़ गई। दरअसल, 22 मार्च को गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र के मुरादपुर में एक कार्यक्रम आयोजित था। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद थे। डिप्टी सीएम के संबोधन से पहले विधायक श्याम प्रकाश ने माइक संभाला। अपने अंदाज में कह दिया कि हमारी तो इच्छा है कि बाबा दिल्ली जाएं और यूपी केशव मौर्य संभालें। उनका यह बयान सियासत में कई सवाल छोड़ गया था और बाद में सोशल मीडिया पर विधायक ने कहा था कि उनकी मंशा यह थी कि भविष्य में योगी प्रधानमंत्री बनें और केशव मौर्य मुख्यमंत्री।

अन्य समाचार

परछाइयां

शिकवे