मुख्यपृष्ठनए समाचारनेशनल हेराल्ड केस में ED की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला...

नेशनल हेराल्ड केस में ED की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल…जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

उमेश गुप्ता / वाराणसी

नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दाखिल आरोप पत्र को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश देखने को मिला। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र को कुचलने की साजिश करार देते हुए आज जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से किया।
नेताओं ने आरोप लगाया कि यह आरोप पत्र कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश है, जिसे मोदी सरकार की ‘बदले की राजनीति’ का हिस्सा बताया गया। राजेश्वर पटेल और राघवेंद्र चौबे ने कहा, “नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करना कानून के शासन का मुखौटा ओढ़कर एक प्रायोजित राजनीतिक अपराध है। इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की बदले की भावना है।”
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई कांग्रेस को आर्थिक और राजनैतिक रूप से कमजोर करने का प्रयास है। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि भाजपा को इलेक्टोरल बॉन्ड्स में अवैध चंदा मिला, लेकिन उसके किसी नेता पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि कांग्रेस को झूठे मामलों में फंसाकर परेशान किया जा रहा है।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे इस तानाशाही के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे और सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सच्चाई, संघर्ष और आम जनता की आवाज़ के प्रतीक हैं और कांग्रेस का हर कार्यकर्ता उनके साथ डटकर खड़ा है।
“ED की कार्रवाई भाजपा की कायरता और लोकतंत्र पर हमला है। गांधी परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया है, उन्हें झुकाया नहीं जा सकता,” – नेताओं ने दोहराया।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि सरकार कांग्रेस को आर्थिक रूप से अक्षम करने की साजिश रच रही है। पहले आयकर विभाग द्वारा पार्टी के बैंक खाते सील किए गए और अब ED के माध्यम से 661 करोड़ रुपये मूल्य की नेशनल हेराल्ड संपत्तियों को जब्त किया गया है।
इस विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, सजीव सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, ऋषभ पाण्डेय, डॉ. राजेश गुप्ता, सतनाम सिंह, वकील अंसारी, अनुराधा यादव, संतोष मौर्य, प्रमोद वर्मा, हिमांशु सिंह, आरती सरोज समेत सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

अन्य समाचार

परछाइयां

शिकवे

चोरी

हे री सखी

एहसास