मुख्यपृष्ठनए समाचारहरियाणा के सीएम के बयान से नीतीश का पारा हाई ... बीजेपी...

हरियाणा के सीएम के बयान से नीतीश का पारा हाई … बीजेपी नेता सुशासन बाबू के सामने देने लगे दुहाई …केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी दौड़ लगाई

सामना संवाददाता / पटना
बिहार में सीएम कुर्सी को लेकर एनडीए में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नित्यानंद राय समेत कई बड़े नेता अचानक सीएम नीतीश कुमार से अचानक मिलने पहुंचे। माना जा रहा है कि यह मुलाकात पीएम के बिहार दौरे और हरियाणा के सीएम के बयान से जुड़ी नाराजगी को दूर करने के लिए है।
दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने तीन दिन पहले एक कार्यक्रम में कह दिया था कि बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। बिहार की राजनीति में इस बयान ने तूल पकड़ लिया। हालांकि, सम्राट चौधरी ने भी सफाई दी कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा और वही अगली बार भी मुख्यमंत्री होंगे। मगर लग रहा कि इसी मामले पर सीएम आवास में मीटिंग हो रही है। वहीं नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने मंगलवार को कहा था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुताबिक पिताजी (नीतीश कुमार) के नेतृत्व में चुनाव होगा। आगे भी वही मुख्यमंत्री बनेंगे।
बिहार की राजनीति में इन दिनों गहमागहमी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नित्यानंद राय जैसे बड़े नेता अचानक सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि यह मुलाकात पीएम के बिहार दौरे और हरियाणा के सीएम के एक बयान से जुड़ी नाराजगी को दूर करने के लिए थी। इस घटना ने बिहार की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। इस बयान से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई।

नीतीश से मिलने ‘दूत’ बनकर पहुंचे राय?
बिहार में भाजपा के बड़े नेता सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंच गए। सीएम आवास पर पहुंचने वालों में बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, भीखुभाई दालसानियां, नितिन नवीन और नांगेंद्र त्रिपाठी शामिल रहे। इतने सारे नेताओं का एक साथ सीएम आवास जाना सियासी गलियारे में हलचल मचा दी। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि बिहार में कोई बड़ा पैâसला हो सकता है। हालांकि, भाजपा नेताओं के सीएम आवास जाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वे प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर चर्चा करने गए थे।

नायब सिंह सैनी के बयान के बाद खलबली
यह भी कहा जा रहा है कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कुछ दिन पहले सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद जदयू की नाराजगी सामने आई थी। माना जा रहा है कि भाजपा नेता जेडीयू की नाराजगी को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटनाक्रम पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि इस मुलाकात का क्या नतीजा निकलेगा। आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में और क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।

अन्य समाचार