मुख्यपृष्ठनए समाचारवाह! क्या एक्टिंग है ... शिंदे का रोड शो, जनता का ट्रोल...

वाह! क्या एक्टिंग है … शिंदे का रोड शो, जनता का ट्रोल शो …मनपा के प्रचार वीडियो पर जनता का फूटा गुस्सा

सामना संवाददाता / मुंबई
खबरों की मानें तो मुंबई की सड़कों को लेकर हाल ही में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया था कि अब कांक्रीट की सड़कों पर २५ साल तक ना मरम्मत, ना गड्ढा होगा। इसी क्रम में मुंबई मनपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक प्रचार वीडियो साझा किया, जिसमें मंत्री और अधिकारियों को निरीक्षण करते हुए दिखाया गया, लेकिन यह वीडियो जहां जनता का विश्वास जीतने के लिए पोस्ट किया गया था, वहीं यह भारी ट्रोलिंग का कारण भी बन गया।
इस वीडियो को देखकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि वाह! क्या एक्टिंग है! तो दूसरे ने व्यंग्य किया कि सड़कें फिर टूटीं तो फिर खुदाई कराई जाएगी। यही तो सिस्टम है! एक अन्य यूजर ने सड़कें दिखाने पर कमेंट किया कि इन सड़कों पर बरसात में गड्ढे ही गड्ढे होंगे। मेरे साथ चलो, मैं असली मुंबई दिखाता हूं जहां हर मोड़ पर गड्डा है। सायन पुल के नीचे के इलाके से एक नागरिक ने लिखा कि पहले सायन पुल का काम पूरा करो, कितने बाइकवाले गिरते हैं रोज, अभी तक काम अधूरा पड़ा है। माटुंगा पुल की नई रोड का काम अधूरा है, हाल ही में बाइक से गिरा था, सौभाग्य से बच गया। जब मंत्रीजी के घर में कोई गिरेगा तब काम शुरू होगा क्या? एक और यूजर ने साफ कहा कि सब नाटक है, स्लो वर्क है इनका, जमीन पर कुछ होता ही नहीं है।
जमीनी हकीकत से नाराज जनता
मनपा ने जिन सड़कों पर कांक्रीट कार्य पूरा होने का दावा किया है, वहां कई स्थानों पर अभी भी अधूरी खुदाई, अव्यवस्थित मलबा और सड़क किनारे टूटे पैच देखे जा सकते हैं। मानसून से पहले इन अधूरी सड़कों को लेकर लोगों में डर भी है। हालांकि शिंदे और मनपा अधिकारी बार-बार कह रहे हैं कि सड़कें टिकाऊ और गड्ढामुक्त होंगी, लेकिन जनता का भरोसा अभी कायम नहीं हो पाया है। ट्रोलिंग और टिप्पणियां इस बात का संकेत हैं कि लोग अब केवल दावों पर नहीं, काम के नतीजों पर यकीन करना चाहते हैं।

अन्य समाचार

परछाइयां

शिकवे