मुख्यपृष्ठनए समाचारथ्रेट से थर्राई मुंबई! ...सीएम कार्यालय, एयरपोर्ट और पुलिस मुख्यालय उड़ाने की...

थ्रेट से थर्राई मुंबई! …सीएम कार्यालय, एयरपोर्ट और पुलिस मुख्यालय उड़ाने की धमकी …आला अफसरों की नींद हराम

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई पुलिस की इन दिनों नींद हराम है। लगातार आ रही धमकियों की वजह से आला पुलिस अधिकारी हैरान व परेशान नजर आ रहे हैं। डॉग स्क्वॉड भी सक्रिय हो गया है। पिछले डेढ़ महीने में दर्जन भर से ज्यादा थ्रेट मिल चुकी हैं। कोई ‘डी’ कंपनी का आदमी बनकर, तो कोई कसाब का भाई बनकर धमकियां दे रहा है। सीएम कार्यालय, एयरपोर्ट और पुलिस मुख्यालय को बम से उड़ा देने के मैसेज मिलने के अलावा सलमान खान को जान से मार डालने की धमकी मिल चुकी है। मुंबई पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि फेक थ्रेट की घटनाओं की वजह से पुलिस विभाग का काफी समय बर्बाद हुआ है। धमकियों को गंभीरता से लेना ही पड़ता है। पुलिस और डॉग स्क्वॉड को सक्रिय करना ही पड़ता है।
बता दें कि १४ अप्रैल को परिवहन विभाग के व्हॉट्सऐप नंबर पर सलमान खान को घर में घुसकर मार डालने का मैसेज भेजा गया था। साथ ही सलमान की कार को बम से उड़ा देने की बात कही थी। फरवरी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय को बम विस्फोट कर उड़ा देने की धमकी दी गई थी। १५ अप्रैल को भी ‘डी’ कंपनी नाम से थ्रेट की गई थी। मैसेज भेजनेवाले ने कहा था, ‘मैं डी कंपनी से हूं और मुंबई में विस्फोट होंगे।’ एक अप्रैल को मुलुंड क्षेत्र में रहनेवाले एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल में फोन पर धमकी दी थी कि वह २६/११ हमले के अजमल कसाब का भाई है और वह पुलिस मुख्यालय को उड़ा देगा। इस तरह पुलिस को कई अनजान नंबरों से धमकियां मिल रही हैं्। सलमान खान धमकी मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई का चाहनेवाला है। बिश्नोई ने सलमान को धमकी दी इसलिए उसने भी धमकी दे दी। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी दिमागी बीमारी से ग्रस्त है। उच्च अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की हरकतों की वजह से पुलिस को अलर्ट करना पड़ता है। सुरक्षा बढ़ानी पड़ती है और सारा विभाग एक्टिव करना पड़ता है। फर्जी धमकियों की वजह से पुलिस का काफी समय भी बर्बाद होता है।

अन्य समाचार

परछाइयां

शिकवे