सामना संवाददाता / कल्याण
डीसीपी स्कॉट की विशेष नशा विरोधी पथक ने खड़कपाडा़ पुलिस के सहयोग से कल्याण- पश्चिम के बंदरपाड़ा इलाके में कार्रवाई करते हुए एक नशा सौदागर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 15 ग्राम मेफेड्रॉन पावडर बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए बताई गई है।
16 अप्रैल की शाम पुलिस पथक बंदरपाड़ा क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति काली स्कूटी पर खड़ा दिखाई दिया। संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से प्रतिबंधित एमडी ड्रग्स मिला। गिरफ्तार आरोपी हाशमी जाफर हुसैन जाफरी (33), इराणी नगर, आंबिवली का निवासी है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पर पहले से हत्या की कोशिश, लूटपाट और मकोका जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई डीसीपी अतुल झेंडे, एसीपी कल्याणजी घेटे और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ. अमरनाथ वाघमोडे के मार्गदर्शन में डीसीपी स्कॉट की विशेष पथक और खड़कपाडा़ पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दी। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।