मुख्यपृष्ठनए समाचारप्रोजेक्ट पड़ताल : गोखले ब्रिज का मनपा ने बनाया तमाशा! ... २०२२, २०२३...

प्रोजेक्ट पड़ताल : गोखले ब्रिज का मनपा ने बनाया तमाशा! … २०२२, २०२३ व २०२४ की डेडलाइन हुई मिस

– अब १५ मई तक शुरू करने का वादा

ब्रिजेश पाठक
अंधेरी स्थित गोखले ब्रिज का मनपा ने तमाशा बनाकर रख दिया है। पहले वर्ष २०२२ की डेडलाइन मिस हुई, फिर २०२३ और फिर २०२४ बीत जाने के बाद ३० अप्रैल २०२५ की डेडलाइन रखी गई। लेकिन हैरानी की बात है कि अब फिर से १५ दिन का अतिरिक्त समय मनपा ने मांगा है। यानी अब १५ मई को इस ब्रिज के दूसरे चरण को खोला जा सकता है।
मनपा के मुताबिक, निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और ब्रिज १५ मई तक खुल सकता है। गोखले ब्रिज और बर्फीवाला फ्लाईओवर के पश्चिमी भाग के बीच का कनेक्टर तैयार कर लिया गया है और अब अंतिम रूप देने का कार्य चल रहा है। लोखंडवाला निवासी करण जोत्वानी (जो इस मार्ग पर अक्सर यात्रा करते हैं) ने बताया कि गोखले ब्रिज का ईस्ट-वेस्ट हिस्सा, जो बर्फीवाला फ्लाईओवर से जुड़ता है, खुल जाए तो वाहन चालक वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से जेवीपीडी स्कीम सिग्नल की ओर तेजी से यात्रा कर सकेंगे। इससे करीब १० से १५ मिनट का सफर कम हो जाएगा। हम लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद है कि इस बार और देरी नहीं होगी। बर्फीवाला फ्लाईओवर के पश्चिम दिशा वाला भाग कई वर्षों से बंद है, क्योंकि इसे गोखले ब्रिज से जोड़ने वाला कनेक्टर अभी तक तैयार नहीं है। इस बीच, स्थानीय निवासी उस स्थान का उपयोग अपने वाहनों, खासकर दोपहिया वाहनों को पार्क करने के लिए करते हैं।
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि अब लोगों को फ्लाईओवर के पश्चिमी भाग पर वाहन पार्क न करने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि इसके अगले महीने खुलने की संभावना है। बता दें कि यह महत्वपूर्ण कनेक्टर ७ नवंबर २०२२ को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था, जब इसे असुरक्षित घोषित कर दिया गया था। शुरुआत में इसके मई २०२३ तक पूरा होने की उम्मीद थी, लेकिन पिछले दो वर्षों में कई बार डेडलाइन टालनी पड़ी। मनपा ने २६ फरवरी २०२४ को पुल की दो लेन खोली थी, जिन पर ऊंचाई की सीमा लागू की गई थी। वर्तमान में केवल हल्के वाहनों (जिनमें कार और दोपहिया वाहन शामिल हैं) को ही अनुमति है। बसों को अब भी अनुमति नहीं दी गई है। गोखले ब्रिज परियोजना, जिसकी शुरुआत २०१८ में हुई थी, अब उम्मीद जताई जा रही है कि यह परियोजना मई २०२५ तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगी।

अन्य समाचार

परछाइयां

शिकवे