मुख्यपृष्ठनए समाचारमनपा के पश्चिम वॉर्ड कार्यालय पर शिवसेना का हंडा मोर्चा

मनपा के पश्चिम वॉर्ड कार्यालय पर शिवसेना का हंडा मोर्चा

रवीन्द्र मिश्रा / मुंबई

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के कार्यकर्ताओं ने नागरिकों की विभिन्न मांगों को लेकर मुंबई महानगरपालिका के पश्चिम वॉर्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एड. अनिल परब के नेतृत्व में निकाले गए इस मोर्चे में भारी संख्या में महिला और पुरुष शिवसैनिक उपस्थित थे। शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे तथा शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे के आदेश पर मुंबई के सभी शिवसैनिक जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय मनपा कार्यालयों पर मोर्चा निकाल कर लोगों की समस्याओं से उन्हें अवगत करा रहे हैं। अंधेरी-वर्सोवा विधानसभा संगठक शैलेश फणसे तथा संजय कदम द्वारा 17 अप्रैल गुरुवार को आयोजित इस मोर्चे में शिवसेना विधायक हारुन खान, महिला विभाग संगठक अनिता बागवे, समन्वयक बाला आंबेकर, उप विभागप्रमुख प्रसाद आयरे, उप विभागप्रमुख राजेश शेट्ट्ये, महिला समन्वयक मेघना काकडे, महिला संगठक वीणा टाक, ज्योत्स्ना दिघे, उप विभाग प्रमुख शरद जाधव, शाखा प्रमुख उदय महाले, शाखा प्रमुख सुबोध चिटनिस, संजय जाधव, सिद्धेश चाचे, सतीश परब, सुनील खबिया सहित शिवसेना की विविध इकाईयों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए एडवोकेट अनिल परब ने कहा कि हमने नागरिकों की विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन मनपा अधिकारियों को सौंप दिया है और कहा कि अगर 15 दिन में इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो शिवसेना उग्र आंदोलन करेगी।

अन्य समाचार

परछाइयां

शिकवे

चोरी