मुख्यपृष्ठसमाचारवक्फ बोर्ड संशोधन की पांच याचिकाओं में जमील मर्चेंट भी शामिल ...राजीव...

वक्फ बोर्ड संशोधन की पांच याचिकाओं में जमील मर्चेंट भी शामिल …राजीव धवन करेंगे जमील मर्चेंट की पैरवी

सामना संवाददाता / मुंबई

वक्फ बोर्ड संशोधन मामले में सुप्रीमकोर्ट ने आगामी 5 मई तक के लिए रोक लगा दी है। सुनवाई के दौरान केवल पांच याचिकाओं को शामिल किया गया है, जिसमें मुंबई उपनगर मालाड से समाजसेवी जमील मर्चेंट की याचिका दूसरे नंबर पर है। जमील मर्चेंट की याचिका को कोर्ट ने सुनवाई के लिए रखा है, जिसकी पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन करेंगे।

वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन

 

जमील मर्चेंट की याचिका को सुप्रीम कोर्ट की स्वीकृति मिल गई है। इनके आलावा एआईएमआईएम के असुद्दीन ओवैसी, अरशद मदानी, मोहम्मद फ़जलू रहीम, शेख नूर हसन की याचिका को सुनवाई के लिए शामिल किया गया है। जमील मर्चेंट की तरफ से ही सीनियर काउंसलर राजीव धवन को नियुक्त किया गया है। हालांकि मुस्लिम संगठनों की तरफ से कुछ नाम और सामने आए हैं, जिसमें कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, अभिषेक मनु संघवी, हुफेजा अहमदी को इस मामले में वक्फ बोर्ड की पैरवी करने के मामले में शामिल हैं।

मुंबई उपनगर मालाड से समाजसेवी जमील मर्चेंट

वक्फ संशोधन बिल को इस 5 अप्रैल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद कानून में शामिल किया जाना था, पर कई मुस्लिम संगठनों, राजनैतिक पार्टियों सहित, कई राज्यों द्वारा इसका विरोध किए जाने के बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। इसकी पहली सुनवाई 16 अप्रैल निर्धारित की गई थी। सुप्रीम कोर्ट में अब तक 73 याचिका वक्फ संशोधन कानून के विरोध में दाखिल की जा चुकी है पर उच्च न्यायालय ने केवल पांच याचिकाओं को ही सुनवाई के लिए शामिल किया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 5 मई को होगी।

अन्य समाचार

परछाइयां

शिकवे