-बांग्लादेश के मुखिया मोहम्मद यूनुस लिस्ट में शामिल
टाइम मैगजीन की वह लिस्ट आ गई है, जिसका इंतजार पूरी दुनिया को रहता है। इस लिस्ट में टैरिफ वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले बांग्लादेश के मुखिया मोहम्मद यूनुस का नाम है। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इस साल टाइम की टॉप १०० वाली लिस्ट में एक भी भारतीय को जगह नहीं दी गई है। खास बात तो यह है कि इस वर्ष की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नहीं है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि टाइम मैगजीन ने पीएम मोदी की खोखली लोकप्रियता की पोल खोलकर रख दी है। इसके अलावा, देश कई मोर्चों पर अन्य देशों से पिछड़ रहा है। देश की हालत खराब होने के बावजूद मोदी समर्थक नरेंद्र मोदी और भाजपा की प्रशंसा और महिमामंडन करते नहीं थक रहे हैं। लेकिन जमीनी हकीकत क्या है और हमारा देश कहां है यह बात एक बार फिर साबित हो गई है। टाइम्स की टॉप १०० की सूची में एक भी भारतीय का नाम न होना कई सवाल खड़े कर रहा है।
अचरज की बात तो यह है कि जिस टाइम्स की जिस टॉप १०० सूची में पीएम मोदी का नाम नहीं उस सूची में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मुहम्मद यूनुस भी शामिल हैं। हालांकि, इस सूची में मोदी का नाम न होना यह दर्शाता है कि अमेरिका की नजरों में हिंदुस्थान कहां है। मोदी के समर्थक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मोदी की घनिष्ठ मित्रता का भी बखान करते हैं। हालांकि, यह भी देखा गया है कि अमेरिका ने अपनी टैरिफ नीतियों में भारत को कोई महत्व नहीं दिया है। इसलिए, न केवल अमेरिका में बल्कि दुनिया भर में भारत का प्रभुत्व कम होने की तस्वीर सामने आ रही है।
ऐसा पहली बार हुआ है २१ सालों में
गौर करनेवाली बात यह है कि २१ सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब `टाइम’ की टॉप १०० सूची में एक भी भारतीय का नाम नहीं है। दरअसल, २०२४ में बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट और ओलिंपियन पहलवान साक्षी मलिक इस लिस्ट में शामिल होने वाले कुछ भारतीय चेहरों में से थे। इस साल किसी भी भारतीय के इस लिस्ट में न होने पर सबको हैरानी हो रही है।