टीवी सीरियलों के साथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं करिश्मा तन्ना अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। बीते दिनों एक पैâशन शो में रैंप पर चलनेवाली करिश्मा के लुक को लेकर जहां कुछ यूजर्स ने उनकी तारीफ की, वहीं कुछ ने उनकी कमर को लेकर उन्हें ट्रोल किया। कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज और दुपट्टे के साथ एक शानदार सफेद फिशटेल लहंगा पहनकर रैंप पर वॉक करनेवाली तमन्ना ने ट्रोल करनेवाले यूजर्स को करारा जवाब देते हुए न केवल उन्हें पॉजिटिव रहने की सलाह दी, बल्कि उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आपके पास बहुत ज्यादा समय है और बाहर निकालने के लिए बहुत ज्यादा निगेटिविटी… ओह, उसका वजन बढ़ गया है। भगवान, आप जानते हैं कि मुझे क्या खुशी देता है? कम से कम अगर आप कमेंट्स पढ़ें, तो लोगों का अपना दिमाग होता है… एक बार सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों को ऊपर उठाने के लिए करें, न कि उन्हें नीचे गिराने के लिए!’