दुर्गा पूजा के दौरान लोगों पर भड़कनेवाली काजोल ने एक बार फिर फिल्म ‘केसरी चैप्टर-२’ की स्क्रीनिंग के दौरान पैप्स पर अपना गुस्सा उतारा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर तमाम कलाकारों की उपस्थिति में रेड कार्पेट पर पहुंचनेवाली काजोल ने पैपराजियों को उस वक्त डांटा जब उन्होंने फिल्म की हीरोइन अनन्या पांडे के साथ हो रही उनकी बातचीत को बीच में ही रोक दिया। रेड कार्पेट पर अनन्या का स्वागत करनेवाली काजोल जैसे ही अनन्या के साथ पोज देने के बाद एक बातचीत के लिए रुकी पैपराजी काजोल का नाम लेकर उन्हें पुकारने लगे। इस तरह लगातार पुकारे जाने के बाद नाराज होकर काजोल ने अपनी बातचीत को रोकते हुए कहा, ‘काम डाउन… शांत हो जाओ दोस्तो।’ इस वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘अगली जया बच्चन।’