मुख्यपृष्ठग्लैमरदादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड का आगाज 

दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड का आगाज 

सामना संवाददाता / मुंबई

फिल्म जगत के पितामह दादासाहेब फाल्के की १५६वीं जयंती के अवसर पर दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन द्वारा फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार और टेक्नीशियन को दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड प्रदान किया जाता है। इस अवॉर्ड का उद्देश्य पर्दे के पीछे काम करने वाले टेक्नीशियन, स्क्रीन प्ले राइटर्स, लेखक आदि के कार्यों की सराहना करना है। ३ मई २०२५ को होनेवाले इस अवॉर्ड फंक्शन में स्क्रीन राइटर्स गिल्ड ने इस बार डाॅ. दीनदयाल मुरारका का नाम नोमिनेट किया है। मुरारका सामाजिक संस्था दीनदयाल मुरारका फाउंडेशन के अध्यक्ष है। वे महानगर के विभिन्न साहित्यिक एवं सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। देश के विभिन्न न्यूजपेपर्स में उनके लेख एवं स्तंभ प्रकाशित होते हैं। दादा साहेब फाल्के फाऊंडेशन समिति के अध्यक्ष आशफाक खोपेकर, उपाध्यक्ष बाबूभाई थीबा तथा अशोक शेखर है।

अन्य समाचार