मुख्यपृष्ठनए समाचारमानवता भूल गई है सरकार! ... महिला को न्याय दिलाने तक हम...

मानवता भूल गई है सरकार! … महिला को न्याय दिलाने तक हम चैन से नहीं बैठेंगे …- सुप्रिया ने ससून अस्पताल की रिपोर्ट पर जाहिर किया गुस्सा

सामना संवाददाता / मुंबई
दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में हुई घटना के संबंध में ससून अस्पताल द्वारा दी गई रिपोर्ट की हम निंदा करते हैं। इससे पता चलता है कि सरकार कितनी असंवेदनशील है। महिला की मौत के बाद भी सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। ये सरकार मानवता भूल गई है, लेकिन हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक उस महिला को न्याय नहीं मिल जाता। कोई सरकार एक महिला के प्रति इतनी असंवेदनशील वैâसे हो सकती है? पुणे में मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद सुप्रिया सुले ने ऐसा चौंकाने वाला सवाल किया है।
सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल और डॉ. घैसास को बचाने वाली रिपोर्ट जारी कर दी गई है। हम इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे सहयोगी प्रशांत जगताप इस संबंध में अदालत जा रहे हैं। प्रशांत जगताप २४ अप्रैल को मंगेशकर अस्पताल के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे इसलिए मैं उनका हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं। किसी की बेटी, पत्नी, मां चली गई। कोई रिपोर्ट इतनी गलत वैâसे हो सकती है? यह सवाल सांसद सुप्रिया सुले ने उठाया था।
सुले ने कहा कि हम उस रिपोर्ट को स्वीकार नहीं करते हैं। उस रिपोर्ट को कूड़े में फेंक देना चाहिए या जला देना चाहिए। प्रशांत जगताप इस मामले को लेकर अदालत में लड़ाई लड़ रहे हैं। जब तक उस महिला को न्याय नहीं मिल जाता, हम चैन से नहीं बैठेंगे। सुप्रिया सुले ने कहा है कि सरकार भले ही मानवता भूल गई हो, लेकिन हम मानवता नहीं भूले हैं।

अदालत में जाने
को हुए मजबूर
सुले ने कहा कि जो रिपोर्ट जारी की गई है, उस पर हमें विश्वास नहीं है तो फिर रिपोर्ट में क्या है? क्या नहीं है? हम इस पर समय बर्बाद नहीं करेंगे। हमारे राज्य में एक बहन की हत्या कर दी गई है। हम उस राज्य में फिर किसी लड़की या महिला की हत्या नहीं होने देंगे। सरकार की ओर से आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है। हमें न्याय नहीं मिल रहा है इसीलिए हमें अदालत जाना पड़ रहा है। सुले ने कहा कि हमने इस संबंध में भिसे परिवार से मुलाकात की है। हमने सारे दस्तावेज देख लिए हैं इसलिए हम अपनी राय पर कायम हैं।

अन्य समाचार