मुख्यपृष्ठनए समाचारकलेक्टर ने बेतवा नदी में मिल रहे नालों को रोकने के दिए...

कलेक्टर ने बेतवा नदी में मिल रहे नालों को रोकने के दिए निर्देश

सामना संवाददाता / विदिशा

कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने आज सुबह बेतवा नदी में श्रमदान करने के बाद बेतवा नदी में मिलने वाले गंदे नालों का निरीक्षण कर दूषित पानी को नदी में मिलने से रोकने के निर्देश सीएमओ को दिए।
कलेक्टर गुप्ता ने बेतवा नदी के पास स्थित चोर घाट नाला सहित अन्य नालों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित नगरपालिका सीएमओ दुर्गेश सिंह को निर्देशित किया है कि इन सभी गंदे नालों का पानी बेतवा नदी में न मिलने पाए, नदी का पानी दूषित न हो, इसको ध्यान रखते हुए कार्य किए जाएं।
कलेक्टर ने किन-किन नालों का गंदा पानी बेतवा नदी में मिल रहा है, उसका अवलोकन किया और नालों का पानी बेतवा नदी में मिलने से रोकने के लिए अब तक क्या कार्रवाई की गई है और आगे क्या कार्य प्रस्तावित हैं के संबंध में नगरपालिका सीएमओ से पूछताछ करते हुए फिलहाल नाले का पानी बेतवा नदी में न मिले, इसके लिए वैकल्पिक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका के अन्य अधिकारी और अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा मौजूद रहे।

अन्य समाचार