सामना संवाददाता / विदिशा
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जिले में कहीं भी अवैध कॉलोनी विकसित नहीं होनी चाहिए। यह निर्देश आज उन्होंने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए हैं।
कलेक्टर गुप्ता ने बैठक में मीटिंग के निर्धारित एजेंडा बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी राजस्व अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्ति में कोई कोर-कसर नहीं छोड़े जाने के निर्देश दिए हैं। खासकर उन्होंने ई-केवाईसी के शेष हितग्राहियों की शत-प्रतिशत ई-केवाईसी सुनिश्चित कराए जाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य दुकानों से प्रति माह राशन प्राप्त करने वाले शेष वंचित रह गए हितग्राहियों की ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करने कराएं। पंचायत व नगरीय क्षेत्र में सेल्समैन या ऑपरेटर कार्य कर रहे हैं वह समय सीमा में यह कार्य पूरा करें की सतत मॉनिटरिंग करते रहें। ई-केवाईसी में लक्ष्य प्राप्ति में कोताही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी करें। शून्य डाटा वाले सेल्समैन की बैठक आयोजित कर उन्हें निर्देशित कर लक्ष्य निर्धारित कराएं। इसके साथ ही उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि प्राप्त कर रहे कृषकों की भी ई केवाईसी के लक्ष्य पूर्ती के संबंध में निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर गुप्ता ने विदिशा जिले में अवैध कॉलोनियों की जांच संबंध में क्रियान्वित कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएमों को निर्देश दिए हैं कि जिले में कहीं भी अवैध कॉलोनी विकसित न हो यह सुनिश्चित करें, शासन का उद्देश्य है कि आम नागरिकों को कॉलोनियों में सभी मूलभूत सुविधाएं मिलें, उसी तर्ज पर कॉलोनियां विकसित हों।